Friday 28 March 2014

एक मोबाइल का बैलेंस दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कैसे करें [ All Networks official Balance Transfer Methods.]

आज की तेजी से बढ़ती दुनिया में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, मोबाइल यूजर्स के नंबर में इजाफे से देश में मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियों की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है। इस लंबी होती लिस्ट में जैसे-जैसे यूजर्स बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे मोबाइल पर बात करने के घंटों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी ने मोबाइल में बैलेंस के महत्व में इजाफा किया है।

अब अगर आप किसी से कोई खास बात कर रहे हों और अचानक से बात करते-करते आपका बैलेंस खत्म हो जाए, तो यकीनन आपको बहुत गुस्सा आएगा। और बात करते-करते आपका मोबाइल भी कट जाएगा।

इन सबके बीच अगर आपके आस-पास मोबाइल रिचार्ज करने की व्यवस्था न हो, तो आपकी परेशानी और भी बढ़ जाएगी। लेकिन हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैंलेस ट्रांसफर करवा अपनी बात को चालू रख सकते हैं।



अब आप चक्कर में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है.. कहीं ये कोई मजाक तो नहीं है। लेकिन जनाब ये मजाब नहीं बल्कि मोबाइल कंपनियों द्वारा दी जाने वाली ट्रिक है। इस ट्रिक की मदद से आप कंपनी के निर्देशों को पूरा कर दूसरे मोबाइल यूजर की मर्जी से उसका बैलेंस चुरा सकेंगे। मोबाइल कंपनियों की इस सुविधा को बैलंेस ट्रांसफर कहा जाता है। इस ट्रिक में आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल से बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर सामने वाले से बैलेंस मंगा सकते हैं। दिलचस्प है कि इस सुविधा का लाभ उठा 100 रुपये का बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए दोनों मोबाइल नेटवर्क का एक होना जरूरी है।




मैंने खुद चैक नहीं किया है पर लोगो का कहना है -
में  टाइप करें BT मो. नंबर लिखें [ जिस पर भेजना है] और रकम लिखे  और भेज दें 54321 पर। जैसे BT 9973548521 25  - मो. नंबर 9973548521  पर  २५ रु भेजने के लिए  |

In English -


Vodafone - Just Dial *131*Amount*Mobile No#, e.g. *131*50*9955785328# for transfer Rs.50.

Official Balance Transfer Trick For Aircel Now u can transfer the aircel Mobile Balance Officially-

 DIAL *122*666# You can transfer 10, 20 and 100Rs
Reliance Gsm Free Balance Transfer Trick :Step 1: Dial this number *367*3#

Step 2: Then enter *312*3# and mobile(mdn) number

Step 3: Enter the amount you want to transfer

Step 4: Enter the pin.default pin is 1[br]

Bsnl balance transfer trick
just send : (GIFT mobile no ammout) to 53733
example:GIFT 9415646625 50 to 53733
note you can transfer balance to bsnl number only and you can't transfer balance less than 10rs.



Uninor Just dial *202*MobileNumber*Amoun#, e.g.Dial *202*8271030185*20# to transfer Rs.20



TataDocomo  - type a SMS as BT MobileNumber Amount and send it to 54321, e.g. BT 9973548521 25 to transfer Rs.25 .

You can transfer your existing balance to any Tata Docomo user, thru BuddyNET How do you transfer balance.1. Activate Buddynet send smsACT to 121 you will get activation confirmation2. To transfer Balance you need to type "BTTarget Mobile Number Amount" and send it to 54321To reverse the Amount a Member needs to type "RBTTransaction ID" and send it to 54321SMS to 54321 for Balance Transfer will be charged at Re.1 and for reversal will be Toll Free.More info http://www.tatadocomo.com/balance-transfer.aspx


IMPORTANT TO QUIT BUDDYNET sms QUIT to 121PLEASE NOTE BUDDYNET CHARGES 1 RUPEE PER DAY. DEACTIVATE WHEN YOU DONT NEED ITGET 1000 SMS WORTH RS.11/- VALID FOR 30-DAYSSEND SMS "Gift <mobile number> 11" and SMS to 54321your buddynet friend has to send this sms to get this package.
More info
http://www.tatadocomo.com/gift-recharge.aspx

No comments:

Post a Comment